शनिवार, 6 जून 2020

जीनोम अनुक्रमण(Genome Sequencing)

जीनोम अनुक्रमण (Genome Sequencing) के तहत DNA के भीतर न्यूक्लियोटाइड के सटीक क्रम का पता लगाया जाता है।

इसके अंतर्गत DNA में मौज़ूद चारों तत्त्वों- एडानीन (A), गुआनीन (G), साइटोसीन (C) और थायामीन (T) के क्रम का पता लगाया जाता है।

DNA अनुक्रमण विधि से लोगों की बीमारियों का पता लगाकर उनका समय पर इलाज करना और साथ ही आने वाली पीढ़ी को रोगमुक्त करना संभव है।
By-Pintu Rawat (CI/CEO)

3 टिप्‍पणियां:

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के उत्तर लेखन से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछ सकते हो।