वीटो (veto) का शाब्दिक अर्थ है- 'मैं अनुमति नहीं देता
हूं'. मौजूदा समय में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच
स्थायी सदस्यों चीन, फ्रांस, रूस, यूके और अमेरिका के
पास वीटो पावर है. स्थायी सदस्यों के फैसले से अगर कोई
भी सदस्य सहमत नहीं है तो वह वीटो पावर का इस्तेमाल
करके उस फैसले को रोक सकता है.