बुधवार, 24 जून 2020

Today's mppsc mains 3 markar By-Pintu Rawat (CI/CEO)

'स्विफ्ट'
  • SWIFT का तात्पर्य 'सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशंस' (Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication) है।
  • यह एक तरह का मैसेज भेजने और प्राप्‍त करने वाला नेटवर्क है, जि‍सका इस्‍तेमाल दुनि‍या भर के बैंक और फाइनेंशि‍यल सेवाएँ देने वाली दूसरी संस्‍थाएँ करती हैं।
  • इस नेटवर्क के माध्‍यम से पेमेंट बहुत जल्दी हो जाता है। हर बैंक को उसका एक स्विफ्ट कोड मि‍लता है, जि‍ससे उसकी पहचान होती है।
बिटकॉइन
  • बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है जिसका लेन-देन बैंक के द्वारा नहीं होता। बिटकॉइन किसी देश या सरकार की नहीं होती और किसी कानून के दायरे में नहीं आती है बिटकॉइन को पैसे देकर भी खरीदा जा सकता है। बिटकॉइन की लेन-देन प्रक्रिया दो लोगों तथा एक सिस्टम (बिटकॉइन क्लांइट) के बीच होती है। बिटकॉइन क्लांइट वर्ल्ड वाइड वेब पर मौजूद होता है।
  • भारत में ई-करेंसी खरीदना और संग्रहीत करना रिज़र्व बैंक के विनियामक कानून के दायरे में आते हैं परंतु बिटकॉइन नहीं।
योनो कैश
  • भारतीय स्टेट बैंक ने देश भर में 16,500 से अधिक एसबीआई एटीएम से कैशलेस निकासी के लिये 'योनो कैश' (YONO Cash) एप लॉन्च किया।
  • योनो कैश’ एप उपयोगकर्त्ताओं को डेबिट कार्ड के बिना नकदी निकालने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • इसका उद्देश्य YONO कैश एप के माध्यम से अगले दो वर्षों में पूरे लेनदेन तंत्र को एक मंच के तहत एकीकृत करना है।
 पिंक टैक्स
  • पिंक टैक्स  महिलाओं द्वारा चुकाई जाने वाली एक इनविज़िबल कॉस्ट (अदृश्य लागत) है। यह राशि उन्हें उन उत्पादों के लिये चुकानी पड़ती है जो विशेष तौर पर उनके लिये डिज़ाइन किये जाते हैं।
  • न्यूयॉर्क में किये गए एक अध्ययन में पाया गया है कि महिलाओं के लिये बने उत्पादों की लागत पुरुषों के लिये बनाए गए समान उत्पादों की तुलना में 7% अधिक होती है।
  • व्यक्तिगत देखभाल संबंधी उत्पादों (Personal Care Products) के मामले में यह अंतर 13% तक बढ़ जाता है।
जीआई टैग 
  • भौगोलिक संकेतक  का इस्तेमाल ऐसे उत्पादों के लिये किया जाता है, जिनका एक विशिष्ट भौगोलिक मूल क्षेत्र होता है।
  • इन उत्पादों की विशिष्ट विशेषता एवं प्रतिष्ठा भी इसी मूल क्षेत्र के कारण होती है।
  • इस तरह का संबोधन उत्पाद की गुणवत्ता और विशिष्टता का आश्वासन देता है।
  • वर्ष 2004 में ‘दार्जिलिंग टी’ जीआई टैग प्राप्त करने वाला पहला भारतीय उत्पाद है।
  • भौगोलिक संकेतक का पंजीकरण 10 वर्ष के लिये मान्य होता है।
  • जीआई टैग प्राप्त कुछ उत्पाद इस प्रकार हैं- कांचीपुरम सिल्क साड़ी, अल्फांसो मैंगो, नागपुर का ऑरेंज, कोल्हापुरी चप्पल, बीकानेरी भुजिया, इत्यादि
  • हाल ही में कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ ज़िले की ‘सिरसी सुपारी’ को जीआई टैग प्रदान किया गया है।
 विश्व धरोहर स्थल
  • मुंबई की विक्टोरियन गोथिक और आर्ट डेको को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया है. शनिवार को बहरीन के मनामा में आयोजित यूनेस्को विश्व धरोहर समिति के 42वें सत्र में यह फ़ैसला किया गया.
  • एलिफेंटा गुफ़ाएं और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बाद यह मुबंई की ऐसी तीसरी साइट है जिसे विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है.
  • यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट्स में शामिल होने वाली यह 37वीं भारतीय साइट है।
  • विश्व धरोहरों की संख्या के मामले में भारत चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा एशिया-पैसिफिक देश बन गया है. वहीं दुनिया भर में इसका छठा स्थान है।

2 टिप्‍पणियां:

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के उत्तर लेखन से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछ सकते हो।