पृथ्वी ओवरशूट दिवस (Earth Overshoot Day - EOD) क्या है?
ध्यातव्य है कि प्रत्येक वर्ष जब संसार प्राकृतिक संसाधनों के इस्तेमाल के संदर्भ में पर्यावरणीय दृष्टि से ऋणात्मक स्थिति में आ जाता है, तब ‘पृथ्वी ओवरशूट दिवस’ मनाया जाता है|
इसका संदर्भ इस बात से है कि पर्यावरणीय दृष्टि से एवं प्राकृतिक संसाधनों की पहुँच की दृष्टि से जितनी मात्रा में मानव को इनका इस्तेमाल करना चाहिये, वस्तुतः मनुष्य उस सीमा को प्राप्त कर चुका है|
इसके बाद हम जितनी मात्रा में इन संसाधनों का उपभोग करेंगे, उतना हमारे भविष्य के लिये निर्धारित वार्षिक कोटे से अतिरिक्त का उपभोग होगा|
ध्यातव्य है कि इस वर्ष पृथ्वी ओवरशूट दिवस 22 अगस्त 2020 को मनाया जाएगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के उत्तर लेखन से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछ सकते हो।